" जिनने था तुम्हें चलना सिखाया
उने ही तुमने वृद्ध आश्रम का रास्ता दिखाया "
हमारी भारतीय संस्कृति में हमेशा बुजुर्गों का सम्मान करने की सीख दी जाती है । कोई भी नया काम शुरू करने से पहले बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने की परंपरा है।
पर अब के ज़माने में यह बातें सिर्फ बातें ही रह गई हैं।
अब तो सम्मान छोड़ो कुछ लोगों को अपने माता-पिता ही बोज लगने लगे है और यही कारण है कि हमारे देश में
18 मिलियन ( million) से ज्यादा बुजुर्ग बेघर है ।
और इन बुजुर्गों को आश्रय सिर्फ वृद्ध आश्रम ही दे रहे हैं।
क्या है वृद्ध आश्रम ?
वृद्ध आश्रम एक ऐसा स्थान है जहाँ वृद्ध लोगों को रहने को आश्रय और भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
वृद्ध आश्रम उन बुजुर्गों के लिए होता है जिनका कोई अपना नहीं होता , जो अकेले रहते है पर आज के युग में ऐसे वृद्ध लोग भी यहाँ पाए जाते है जिनकी कहने को तो खुद की 2-3 संतान है पर फिर भी वह अकेले है।
जानिए क्या है इसका कारण:
• कुछ लोग विदेश में नौकरी करते है और अपने माता पिता को यही छोड़ के जाना पड़ता है जिस वजह से वह उनकी देखवाल नहीं करपाते और इसी कारण वह उने वृद्ध आश्रम में छोड़ जाते है ।
• कुछ लोग इसलिए भी बुजुर्गों को वृद्ध आश्रम में डाल देते है क्यूंकि वह उनकी अच्छी तरह से देखबाल नहीं करपाते जैसी उने एक उम्र पे जरुरत होती है कारण इसका पैसों का अवाब हो सकता है या कोई अन्य कारण भी हो सकता है।
• कुछ लोग पूरी तरह से संपन्न होने के बाबजूद भी अपने माता पिता की बुढ़ापे की सीढ़ी बनने से कतराते है।
यह कुछ लोगों से तो बस यही कहना है कि:
"वह हर दिन हर रोज़ मरते है
तेरी कामयाबी की दुआ अपने खुदा से करते है
दुनिया की इस चकाचौंध में इतना गुम हो गया है तू
की अपने माता पिता को ही भूल गया है तू
सब्र रख यह वक्त का पहिया बड़ी तेज़ी से घूमेगा
तूने जो किया है उनके साथ वही तू भी भोगेगा "
भारत में करीब 728 वृद्ध आश्रम है जिनमे 30000 से ज्यादा बुजुर्ग लोग अपनी ज़िन्दगी काट रहे हैं। अपने परिवार के ठुकराए यह बुजुर्गों को वृद्ध आश्रम ने सहारा दिया है उन्हें अपनाया है उन्हें प्यार दिया अपनेपन का एहसास कराया है । वृद्ध आश्रम को अपनाने की अब आवश्यकता है।
पर अगर इंसान अपने माँ बाप की बुढ़ापे की लाटी बनने से कतराए नहीं तो वृद्ध आश्रम की आवश्यकता ही ना हो।
" एक आस उने अब भी है
तू थामे या ना थामे इस बुढ़ापे में उनका हाथ
तेरी सलामती की दुआ उस जुबान पे अब भी है "
धन्यवाद
संगम शर्मा
Damn good ❤️❤️
ReplyDeleteThankyou 😊❤️
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteThankyou 😊
DeleteBhot hi mastt ❣️
ReplyDeleteThankyou bro 🥺❤️
DeleteNice content ��
ReplyDeleteThankyou 😊
DeleteSpectacular. Keep it up 👌👍
ReplyDelete