"लोग क्या सोचेंगे"
"मुझे आगे बढ़ना नहीं है
लोग क्या सोचेंगे
मुझे कुछ हटकर करना नहीं है
लोग क्या सोचेंगे"
यह " लोग क्या सोचेंगे " इन तीन शब्दों ने लोगों को अपने ख्वाबों को पूरा करने से रोक रखा है।
इन तीन शब्दों ने लोगों को आगे बढ़ने से रोक रखा है।
आखिर क्यों करते है हम इतनी चिंता इन लोगों की सोच की ?
आखिर क्यों इतनी अहमियत है इन लोगों की सोच की?
आइए जानते है कुछ कारण:
• डर (fear)
" लोग क्या सोचेंगे " यह एक डर बना दिया है लोगों को कुछ हटकर करने से रोकने के लिए ।
" एक डर जिससे तुम उम्रभर डरो
एक डर जिससे तुम आगे ना बढ़ो"
• सामाजिक स्वीकृति (social acceptance)
हम सब समाज में अपनी जगह बनाने के लिए हमेशा झुटे रहते है। पर जब इस समाज में कुछ नया करने की सोचते है तो फिर सवाल वही आता है कि " लोग क्या सोचेंगे "
• एक दूसरे से तुलना ( comparison with others)
एक कारण यह भी है कि हम खुद की तुलना दूसरो से भी करते है । खुद की चीजो में हमें कभी संतुष्टि नहीं मिलती ।
और इसी कारण हम खुद को कम सफल समझते है और "लोग क्या सोचेंगे" इसका शिकार हो जाते है ।
पर कब तक हम " लोग क्या सोचेंगे " इसको अहमियत देंगे ? कब तक अपने सपनों को पूरा नहीं होने देंगे ?
जवाब इसका हम सबके पास है -
हम खुद है एक कारण जो " लोग क्या सोचेंगे " इसको बढ़ावा देते है । इसलिए हमे ही इसे रोकना होगा ।
जानिए क्यों :
• You can't make everyone happy:)
हम सबको खुश नहीं रख सकते अपनी खुशियों को दूर करके इसलिए इस बात की चिंता करना छोड़ दीजिए कि दूसरा व्यक्ति हमारे बारे में क्या सोच रहा है ।
• Don't lose your identity / existence
हम सभी मनुष्य की अपनी खुद की एक पहचान होती है जो दूसरो से अलग है और अगर हमें समाज में ढलने के लिए इसे ही बदलना पड़े तो हम खुद का ही अस्तित्व मिटा रहे है जो कि गलत है।
• Care about those who care about us
हमें सिर्फ उन लोगों के विचारो की परवाह करना चाहिए जो हमारी सच में परवाह करते है जैसे की हमारे माता पिता ना कि उनकी जो सिर्फ दिखावा करते है ।
" लोग है यह कभी अच्छा सोचेंगे कभी बुरा
तुम्हें बस खुद पर विश्वास होना चाहिए"
धन्यवाद
संगम शर्मा
❤️👌🙌
ReplyDeleteThankyou 😊❤️
Deleteउम्दा विचार ✨
ReplyDeleteThankyou bro 😊❤️
DeleteNice✨
ReplyDelete♥️great♥️
ReplyDeleteThnx bro 😊❤️
DeleteGREAT 🙌👏
ReplyDelete👏👌
ReplyDelete