"दहेज ना मिलने के कारण महिला को जिंदा जलाया" "एक 80 साल के बुजुर्ग के साथ संपत्ति विवाद के चलते की घरेलू हिंसा" यह कुछ इस तरह की खबरें हम रोज अकबर में देखने मिलती है। ये सब और कुछ नहीं घरेलू हिंसा के मामले है। घरेलू हिंसा आज हर समाज में मौजूद है। यह न केवल विकासशील देश की समस्या है बल्कि विकसित देशों में भी बहुत प्रचलित है। इसका का तालुक सिर्फ शारीरिक हिंसा से नहीं बल्कि मानसिक , भावनात्मक दुर्व्यवहार से भी है। महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा : हमारी भारतीय संस्कृति हमें महिलाओं का सम्मान करने की सीख देती है। स्त्रियों को देवी का स्वरूप समझा जाता है। पर फिर क्यों देश में सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा महिलाओं के साथ ही होती है ? क्या हमारी घर की देवी के स्वरूप के साथ यह दुर्व्यवहार उचित है? जवाब हम सबके पास है " नहीं "। तो फिर क्यों महिलाओं को घरेलू हिंसा का शिकार बनाया जाता है ? हम सब एक पुरुष प्रधान समाज के हिस्सा बन चुके है जिसका मतलब है की यहा पुरुषों को अधिक महत्ता दी जाती है। यह समाज में पुरूषों का ही राज होता है और इसके चलते जब कोई महिला इस समाज मे...
Curiosity begins have content related to social issue and daily life